निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रेसिडेंट की बैठक में डीएम हुए शामिल

निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रेसिडेंट लोबसंग सांगेय शनिवार को दिल्ली की सेवा विमान से बोधगया पहुंचें। बोधगया आने के बाद डीएम अभिषेक सिंह के साथ बैठक की। बैठक में संभावना है कि इंस्टीट़्यूट आॅफ नालंदा की स्थापना पर चर्चा हुई। दलाई लामा ने इंस्टीट़्यूट आॅफ नालंदा की पहल की है। आठ जनवरी को सीएम नीतीश कुमार ने दलाई लामा से बोधगया में भेंट के दौरान इस पर सहमति दी थी। बाद में पटना में भी 17 जनवरी को सीएम से दलाई लामा की चर्चा हुई। 29 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार ने बोधगया में की समीक्षात्मक बैठक में भी इस इंस्टीट़्यूट को लेकर निर्देश दिए थे। समझा जा रहा है कि आज की बैठक उसी दिशा में हुई। बैठक में बोधगया सीओ भी मौजूद थे। शायद स्थल के चयन की जानकारी उन्हें दी गई व उसके आधार पर निश्चय होगा कि किस जगह संस्थान को खोला जाए।

तिब्बती अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gaya News - discussion on the possibility of opening of institute of nalanda in the meeting

Post a Comment