टिकारी-कोंच के सीमावर्ती गांव सिमुआरा के बधार से महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शनिवार की सुबह को महिला का शव गांव के लोगों ने देखा तो दो सटे गांव सिमुआरा और धनछुही गांव में यह खबर आग की तरह फैली। शव वाले स्थान पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी। ग्रामीणों ने शव की पहचान की काफी कोशिश की, किन्तु सफलता नहीं मिली। इसके बाद टिकारी थाना की पुलिस को इसकी खबर की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और छानबीन की। पहचान नहीं होने की स्थिति के बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक शव मृतका की उम्र 25 से 30 साल के बीच की प्रतीत हो रही है। उसके सिर में गोली मारी गई है, जो दूसरी ओर से निकल गई। महिला के शरीर पर गुलाबी समीज और काले रंग की सलवार थी। टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। संभवत: गोली मारकर हत्या की गई प्रतीत हो रही है।
मृतका के हाथ के टैटू में लिखा है -विजय, सुमन, राजेश और सामंत के नाम
पुलिस मृतका के हाथ में गुदे नामों से उसकी पहचान में जुट गई है। मृतका के एक हाथ में गुदे नाम में विजय, सुमन, राजेश और सामंत लिखा है। जिस हाथ में नाम गुदे हैं, वहां चाकू से प्रहार भी किया गया जो ताजा मालूम पड़ रहा था। आशंका है, कि अपराधियों ने हाथ में गुदे नाम को मिटाने का इस तरह से प्रयास किया, किन्तु सफलता नहीं मिल सकी। वैसे यह भी चर्चा है, कि किसी दूसरे स्थान पर हत्या करने के बाद शव को बधार में लाकर अपराधियों ने फेंका है। पुलिस की जांच चल रही थी और पूरी कोशिश की जा रही थी, कि शव की शिनाख्त हो सके।
शव के पास जांच करती पुलिस।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment