![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/05/4banka_pullout-pg3-0_b0bd906f-e3c7-47f1-8d64-1eb8d39e3cc3-large.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/05/4banka_pullout-pg3-0_b0bd906f-e3c7-47f1-8d64-1eb8d39e3cc3-large.jpg)
इंटर परीक्षा के दूसरे दिन के विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। शाहपुर इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय शाहपुर और आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। छात्र-छात्राओं की सघन जांच के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया जा रहा था।
शाहपुर इंटर कॉलेज में अंचलाधिकारी सुनील कुमार साह, शाहपुर उच्च विद्यालय में बीडीओ सरस्वती कुमारी, आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नीलम श्वेता विधि व्यवस्था की देखरेख कर रहे थे।
जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. अहसन तीनों केंद्रों का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं को कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा देने की अपील करते दिख रहे थे। विधि-व्यवस्था को लेकर आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में अनि प्रभाष कुमार पुलिस बलों के साथ पुरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते हुए नजर आ रहे थे। मंगलवार को पहली पाली में रसायन शास्त्र और दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस की थी, जिसमें आसान प्रश्न पत्र देखकर छात्र-छात्राओं का चेहरा खुशी से खिल उठा। मौके पर सरस्वती कुमारी, नूतन कुमारी, नेहा कुमारी, मीनू कुमारी, सुजाता कुमारी, सैजल कुमारी सहित छात्राओं ने बताया कि परीक्षा में काफी आसान तरीके के प्रश्न पत्र थे, जिसे हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।
खेसर केंद्र पर 13 व फुल्लीडुमर से 21 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
फुल्लीडुमर | प्लस टू उच्च विद्यालय खेसर और प्लस टू उच्च विद्यालय बालादेव फुल्लीडुमर में शुरू हुई इंटर परीक्षा का दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। खेसर उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि पहली पाली रसायन विज्ञान विषय के 103 में से 2 परीक्षार्थी और दूसरी पाली राजनीतिक विज्ञान विषय में 258 में 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दूसरे दिन केंद्र पर 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्लस टू उच्च विद्यालय बालादेव फुल्लीडुमर के केंद्राधीक्षक ज्ञानेश्वर कुमार ने बताया कि पहली पाली के रसायनशास्त्र विषय में 381 छात्रों में से 11 छात्र अनुपस्थित और दूसरी पाली के राजनीतिशास्त्र में 333 छात्रों में 10 छात्र अनुपस्थित रहे। केंद्र के दोनों विषय में 21 छात्र अनुपस्थित थे।
कटोरिया में इंटर की परीक्षा में 31 परीक्षार्थी नहीं हुए शामिल
कटोरिया | इंटट परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को कटोरिया के एक मात्र परीक्षा केंद्र इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में चल रहे परीक्षा की दोनों पालियां शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस दौरान पहली पाली में रसायन विज्ञान और दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान की परीक्षा हुई, जिसमें दोनों पालियों को मिलाकर कुल 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और डीएसपी मुख्यालय ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। पहली पाली में 571 में से 553 परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया और 18 अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में 459 में से 446 उपस्थित और 13 अनुपस्थित थे। परीक्षा के दौरान इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में केंद्राधीक्षक के रूप में प्रधानाध्यापक खिरधर दास मौजूद थे।
मंगलवार को इंटर की परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलतीं छात्राएं।
मंगलवार को इंटर की परीक्षा देकर केंद्र से निकलतीं छात्राएं व मौजूद पुलिस।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment