खेमीचक गांव के पेट्रोल पंप के पास ट्रक में चोरी करते चोर को ट्रक चालक ने पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामले को लेकर सीवान निवासी ट्रक चालक राजकुमार साह ने थाने में आवेदन
देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में बताया है कि यह ट्रक को लेकर छत्तीसगढ़ से घोघा माल लोड करने के लिए जा रहे थे। अमरपुर के खेमीचक गांव स्थित पैट्रोल पंप के पास ट्रक रोककर चाय पीने गया।

तभी दो युवक ट्रक के केबिन में घुसकर दराज में रखे 10 हजार रुपए की चोरी करने लगा। दोनों युवकों पर मेरी नजर पड़ी तो दोनों युवक भागने लगे। खदेड़ कर एक युवक को पकड़ लिया, जिसने अपना नाम विक्की कुमार घर अमरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव बताया है।

एक युवक फरार होने में कामयाब हो गया। थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि आवेदक द्वारा दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार चोर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amarpur News - driver caught by thief stealing truck handed over to police

Post a Comment