![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3muzaffarpur_city-pg9-0_cc2e7967-1d7d-4e52-a781-762d3ca8878f-large.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3muzaffarpur_city-pg9-0_cc2e7967-1d7d-4e52-a781-762d3ca8878f-large.jpg)
भगवान तब प्रेम करते हैं, जब हमारे पास कुछ नहीं रह जाता है। धरती पर लोग अपने स्वार्थ के लिए प्रेम करते हैं, केवल भगवान का संबंध ही शाश्वत है। संसार में संबंध नहीं अनुबंध होते हैं। जब तक हम भगवान से संबंध नहीं बनाएंगे तब तक भगवान नहीं आते हैं। कोई कितना भी लिख पढ़ ले,जब तक जीवन में सीताराम की चरणों की भक्ति नहीं मिलती तब तक जीवन में शांति की प्राप्ति नहीं हो सकती। ये बातें सोमवार को जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने मतलुपुर के बाबा खगेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीराम कथा के दौरान कही। नौ दिवसीय कथा के दूसरे दिन जगतगुरु ने अहिल्या उद्धार, तारका संहार का प्रसंग सुनाया। इससे पहले अशोक कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव ने माल्यार्पण और अंगवस्त्र देकर महाराज जी का स्वागत किया। कथा की शुरुआत अंजलि द्वारा मंगलगान गान कर की गई। मुख्य यजमान के रूप में राहुल कुमार और सीमा कुमारी थे। शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर मंदिर न्यास समिति के संरक्षक गोपालजी त्रिवेदी, पारसनाथ त्रिवेदी, वैद्यनाथ पाठक, रमण त्रिवेदी, रामसकल कुमार, रामकुमार त्रिवेदी, वीरचन्द्र ब्रह्मचारी, मतलुपुर मुखिया पति अशोक कुमार समेत हत्था ओपी की पुलिस मौजूद थी।
महावीरी झंडा मेला सफल बनाने का अाग्रह, अष्टयाम शुरू
सकरा | 8 मार्च से हाेने वाले महावीरी झंडा मेला काे सफल बनाने के लिए मछही के प्रांगण में यूथ क्लब मछही की बैठक हुई। अध्यक्षता अजित कुमार ने की। मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं हो, इन सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया तथा महावीर मेला समिति के द्वारा कार्यकर्ताओं से बढ़-चढ़कर सहयोग करने के लिए आग्रह किया गया। महावीर मेला प्रांगण में साेमवार से पांच दिवसीय अष्टयाम का शुभारंभ किया गया है। बैठक में जिला परिषद अंजय मेहता, अयोध्या प्रसाद, वैद्यनाथ प्रसाद, शंभू कुमार, देवेन्द्र प्रसाद, अभिषेक, महेश कुमार, अमरेश कुमार, कुन्दन अादि थे।
चंडी महायज्ञ के अंतिम दिन हुआ हवन : केशोपुर के काली स्थान सिमरी में दो दिनों तक चलने वाले चंडी महायज्ञ के अंतिम दिन सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवनकुंड में हवन किया। कांटी विधायक अशोक चौधरी में शामिल हुए। मुख्य पुजारी सह यज्ञ संचालक अमीरी लाल प्रसाद ने बताया कि चंडी महायज्ञ के अंतिम दिन रिंकी देवी व ज्योति कुमारी ने स्वागत गान किया। महायज्ञ की पूर्णाहुति मंगलवार को होगी।
खगेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण मंें प्रवचन के दौरान श्री रामभद्राचार्य जी महाराज।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment