![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3motihari_pullout-pg2-0_54b96bf6-87c2-4323-b241-52c0c3261a13-large.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3motihari_pullout-pg2-0_54b96bf6-87c2-4323-b241-52c0c3261a13-large.jpg)
प्रखंड के धोबी घाट पर गड्ढे में डूबकर मरी तीन बच्चियों के आश्रितों को तीन माह बाद भी मुआवजा नहीं मिला है। जिसको लेने के लिए उनके परिजन पिछले तीन माह से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। परंतु उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। सोमवार को मृतक के आश्रित दिन भर अंचल कार्यालय में सीओ का इंतजार करती रही।परंतु सीओ के इंटर परीक्षा डयूटी में होने के कारण वापस चली गई। बताते चले कि 29 अक्टूबर 2019 को धोबी घाट पर अजगरी की चांदनी, शबनम, व गुलशन की डूबकर मौत हो गई थी। जिसको लेकर अंचल कार्यालय को आश्रित द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट, प्राथमिकी की कॉपी, आधार कार्ड,मृत्यु प्रमाण पत्र सहित सभी जरूरी दस्तावेज जमा करवा दिए है। वावजूद इसके अंचल कार्यालय की उदासीनता के कारण मुआवजे की राशि भुगतान नही हो पाई। जनवरी में प्रशिक्षु एसडीएम अमृता कुमारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था जिसमे सभी आश्रितों को घटनास्थल पर बुलाया था। आश्रित नूरजहां, मैरून खातून व शमीना ने बताया कि हहमारी कोई सुनता ही नही है। सीओ मणि कुमार वर्मा सने बताया कि वह सभी दस्तावेज जिले को भेज दिए हैं। जल्द ही भुगतान हो जाएगा।
जानकारी लेने के लिए अंचल कार्यालय पहुंचे मृतक के परिजन।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment