उदवंतनगर थाना क्षेत्र में जीरो माइल के पास सोमवार की देर शाम वाहन दुर्घटना में 32 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई थी। शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया था। मंगलवार को मृत युवक की पहचान हो गई है। नवादा थाना क्षेत्र के मिल्की अनाइठ मुहल्ला निवासी मृतक मनोज कुमार इंजीनियर का बेटा था। मृतक के पिता इंजीनियर सुमिंद्र यादव वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में फिलहाल पदस्थापित है। बताया जा रहा है कि 3 फरवरी की शाम घर से चावल लेने के लिए मनोज निकला था। उसके बाद नहीं लौटा। परिजनों ने गुमशुदगी का पोस्टर चारों तरफ साटा था। बाद में परिजनों को किसी ने एक्सीडेंट की जानकारी दी। इसके बाद सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान की। शव परिजन दाह संस्कार के लिए अपने साथ लेते गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment