वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर फोर सत्र 2017-19 के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू करा दिया है। परीक्षा समन्वयक डॉ कुमार कौशलेंद्र के नेतृत्व में नूतन परिसर के परीक्षा हॉल में मूल्यांकन कराया जा रहा है। कुलसचिव श्यामानंद झा ने बताया कि इस बार केंद्रीयकृत सिस्टम के तहत मूल्यांकन होगा। उन्होंने बताया कि समय पर मूल्यांकन कार्य संपन्न करा कर रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा।

कॉपियों का शीघ्र मूल्यांकन कर अगले 10 दिनों में जमा करें प्राप्तांकवीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने समय पर रिजल्ट प्रकाशन के लिए कवायद तेज कर दिया है। कुलसचिव श्यामानंद झा ने बताया कि स्नातक के कॉपी मूल्यांकन को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। इस बार पार्ट वन सत्र 2018-21 की कॉपियों का मूल्यांकन पीजी हेड के नेतृत्व में होगा। स्नातक पार्ट वन के आनर्स, सहायक एवं समान्य विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पीजी हेड के नेतृत्व में करने के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ लत्तिका वर्मा ने बताया कि उत्तर पुस्तिका का प्राप्तांक दस दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया गया है। ताकि समय पर रिजल्ट प्रकाशित किया जा सके। उन्होनंे बताया िक इसके लिए पूरी तैयारी की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment