![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/05/4motihari_pullout-pg4-0_43587c76-0319-4afe-8a52-9625596a6c11-large.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/05/4motihari_pullout-pg4-0_43587c76-0319-4afe-8a52-9625596a6c11-large.jpg)
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के सभागार में मंगलवार को सभी टोला सेवकों व तालीमी मरकज के स्वयंसेवकों की मासिक बैठक केआरपी अनिता कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सभी स्वयंसेवकों को ससमय व नियमित केंद्रों का संचालन करने, मासिक प्रतिवेदन भेजने व नवसाक्षरों एवं प्रशिक्षुओं में अपेक्षित सुधार हेतु केंद्रों के संचालन के बारे में आमलोगों को जानकारी देते रहने की हिदायत केआरपी के द्वारा दी गई। साथ ही सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजनाओं से महिलाओं व स्कूलों से वंचितों को लाभान्वित करने का सफल प्रयास जारी रखने की बात कही गई। मौके पर स्वयंसेवक उपेंद्र बैठा, सेराज अली,नसीम आलम,जितेंद्र बैठा, सीमा कुमारी, सनवर हुसैन,मनोज कुमार कनौजिया सहित अन्य मौजूद थे।
बैठक में शामिल केआरपी व स्वयंसेवक।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment