![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/05/4motihari_pullout-pg4-0_30d57f5e-30ab-4669-81aa-e1f94ca26fc0-large.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/05/4motihari_pullout-pg4-0_30d57f5e-30ab-4669-81aa-e1f94ca26fc0-large.jpg)
शिक्षक समाज का आत्मविश्वास होता है और बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करना शिक्षकों की प्राथमिकता होनी चाहिए। समाज में कोई गरीब हो या अमीर लेकिन शिक्षा देना सभी का उद्देश्य होना चाहिए। उक्त बातें नरकटिया के विधायक डॉ शमीम अहमद ने मंगलवार को स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित माया पब्लिक स्कूल के उद्घाटन के उपरांत को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने समाज मे शिक्षा की महत्ता को रेखांकित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में इस सुदूर इलाके के विकास में इस विद्यालय की स्थापना को जरूरी बताया। वहीं राजद नेता सह पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सुरेश यादव ने समाज मे शिक्षा को सबसे बड़ा धन बताते हुए सभी लोगों से अपने बच्चें को शिक्षित कराने की आवश्यकता पर बल दिया। समारोह की अध्यक्षता व संचालन कन्हैया लाल प्रसाद व अतिथियों का स्वागत विद्यालय के व्यवस्थापक राजू कुमार ने किया। मौके पर सेवा निवृत्त शिक्षक रामनगीना राय, अताउल्लाह खां, पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी,मुखिया शंकर प्रसाद, सरपंच जयलाल राम, शेषनाथ चौधरी,अनिल गुप्ता,रमेश कुमार सिंह, मोबारक अंसारी, सफी अहमद मियां, हीरालाल प्रसाद कुशवाहा, पप्पू प्रसाद, राजेश्वर पासवान, जितेंद्र प्रसाद,परमानंद सहनी, श्रीमती देवी,शिवशंकर राम, अजमुल्लाह शाह, जितेंद्र चौधरी,विनोद यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
माया पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोग।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment