![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3banka_pullout-pg4-0_61709327-2551-43e6-ac69-3b2e740fe0be-large.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3banka_pullout-pg4-0_61709327-2551-43e6-ac69-3b2e740fe0be-large.jpg)
प्रखंड के करहरिया पूर्वी पंचायत स्थित शाह जुबेर मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता मंे बांका बिहार की टीम को हराकर न्यू जलपाईगुड़ी बंगाल की टीम विजेता बन गई। इससे पूर्व पहला सेमीफाइनल मैच बांका बनाम भागलपुर के बीच खेला गया। जिसमें 25-15 और 25-23 से भागलपुर को पराजित कर बांका की टीम फाइनल में अपनी जगह बनाई।
दूसरा सेमीफाइनल मैच धनबाद बनाम न्यू जलपाईगुड़ी के बीच खेला गया। जिसमें 25- 19 और 25-21 से धनबाद को पराजित कर न्यू जलपाईगुड़ी टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच में न्यू जलपाईगुड़ी बंगाल की टीम ने 25-19 और 25-21 से बांका बिहार को पराजित कर विजेता बनी।
फाइनल मैच होने के बाद किया गया पुरस्कार का वितरण
फाइनल मैच की समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सांत्वना पुरस्कार लखीसराय की महिला वॉलीबॉल टीम को दिया गया। जबकि सद्भावना पुरस्कार भागलपुर की महिला टीम को मिला। मैन ऑफ द मैच बांका टीम की रजनी कुमारी को दिया गया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट न्यू जलपाईगुड़ी बंगाल टीम की निकिता कुमारी को दिया गया।
प्रतियोगिता का तीसरा पुरस्कार धनबाद टीम को प्राप्त हुआ। उपविजेता के रूप में बांका की टीम को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि विधायक विजय कुमार विजय तथा अतिथि बरियारपुर थानाध्यक्ष अारके रंजन के द्वारा विजेता टीम काे शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। मैच रेफरी की भूमिका सदानंद सिंह ने निभाई।
न्यू जलपाईगुड़ी और बांका टीम का खेल बेहतर
फाइनल में न्यू जलपाईगुड़ी टीम की कैप्टन टीथि कुमारी के साथ निकिता रजक, शिवाधना दास, नेहा पासवान, लक्ष्मी सैनी और राखी साह ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। जबकि बांका की ओर से कैप्टन रजनी कुमारी के साथ शालिनी कुमारी, खुशी कुमारी, प्रेरणा कुमारी, सोनम कुमारी और मौसम कुमारी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान आयोजन समिति के ज्योति मंडल, मिथिलेश मंडल, सावन कुमार, संतोष कुमार के साथ बड़ी संख्या में घोरघाट के ग्रामीण मौजूद थे।
शील्ड के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी।
बॉलीवॉल का फाइनल मैच खेलती महिला खिलाड़ी व शील्ड के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment