22 से 27 फरवरी तक आयोजित पुलिस सप्ताह को लेकर मंगलवार को बलिया थाना परिसर में स्कूली बच्चों के बीच भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने किया। कार्यक्रम में मध्य विद्यालय बलिया, मध्य विद्यालय मनसेरपुर, मध्य विद्यालय सत्तीचौडा़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनसेरपुर, मध्य विद्यालय मसूदपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हुसैनपुर, उच्च विद्यालय सादीपुर आदि विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय मनसेरपुर की छात्रा नेहा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनसेरपुर की छात्रा नेहा कुमारी द्वितीय एवं मध्य विद्यालय बलिया की छात्रा नसरीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय सतीचौरा की छात्रा जया पोद्दार ने प्रथम स्थान तो मध्य विद्यालय नूरजमापुर की छात्रा साक्षी कुमारी एवं शालिनी कुमारी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान जबकि तृतीय स्थान संयुक्त रूप से दो दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया। इसमें प्रकाश झा एवं अंशु कुमारी के नाम शामिल है।
बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग सराहनीय: एसपी
मौके पर कार्यक्रम में एएसपी अंजनी कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन विगत 22 फरवरी से 27 फरवरी तक किया जा रहा है। इस दौरान अलग-अलग दिनों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें पुलिस पब्लिक फुटबॉल मैच, विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं, पौधारोपण आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि बच्चों के द्वारा जल जीवन हरियाली विषय पर बनाए गए पेंटिंग सराहनीय है। पेंटिंग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय मनसेरपुर की छात्रा अंशु कुमारी द्वारा पैर से बनाई गई पेंटिंग को काफी सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन बीआरपी सुनील कुमार ने किया। कार्यक्रम में सीओ अमृत राज बंधु, सीआई प्रियंका सिंह, पुलिस अधिकारी उदय शंकर, विरेंदर सिंह, इम्तियाज झंकार, रोहित कुमार गुप्ता, दिवाकर कुमार, पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, एचएम सुभाष चंद्र, जोरेज आलम, मदन कुमार सिंह, मो महताब, दिलीप कुमार सिंह आदि शामिल थे।
बलिया थाना परिसर में पुलिस सप्ताह के आयोजन में शामिल अधिकारी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق