![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3darbhanga_pullout-pg2-0_44726cfb-a908-49ce-9341-5dfef2f80796-large.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3darbhanga_pullout-pg2-0_44726cfb-a908-49ce-9341-5dfef2f80796-large.jpg)
पैदल मार्च में शामिल जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता।
दरभंगा | जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल कुमार झा के नेतृत्व में सोमवार को जिला कार्यालय से लहेरियासराय टावर तक एनआरयू की मांग को लेकर बेरोजगारी के खिलाफ मार्च निकाला गया। राहुल झा ने कहा कि यह सरकार रोजगार के नाम पर बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम कर रही है। युवाओं को जुमला नहीं रोजगार चाहिए साथ ही सरकार से मांग की कि जब तक युवाओं को रोजगार नहीं देती है तब तक 10 हजार भत्ता दिया जाए। भारत युवाओं का देश है जो अब बेरोजगारों का देश बन गया है। राजीव कुमार ने कहा कि 45 सालों में भारत में इतनी बेरोजगारी कभी नहीं रही। उन्होंने राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर की मांग का समर्थन करने का आहवान किया। कार्यक्रम में जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुर, बहादुरपुर विधानसभा के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिन परवेज़, मोहम्मद शमीम, निखिलेश, रोशन रोशन, मोहम्मद गुलजार, सफीउल्लाह रहमानी मोहम्मद नाजिम मोहम्मद भोला आदि ने भाग लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق