नोनौर खेल मैदान पर एनसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा जिओ कप का फाइनल मैच कराया गया। गोढ़ना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद बारह ओवर में पांच विकेट गंवाकर 267 रन बनाई। तापा नारायणपुर की टीम आठ ओवर में 109 बनाकर ऑल आउट हो गयी। इस प्रकार गाेढ़ना की टीम जीत गई। मैच में बेहतरीन प्लेयर मनीष कुमार को बॉलिंग में चार विकेट लेने और बैटिंग कर 124 रन बनाने पर मैन ऑफ द सीरीज का इनाम दिया गया। मुकेश कुमार ने बॉलिंग कर दो विकेट लिया और बैटिंग कर 70 रन बनाया, जिसे मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। इस टूर्नामेंट में लल्लू राज, नन्हे राजा, रौशन कुमार ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी किये। खेल का उद्घाटन कबासिन पंचायत के मुखिया डॉ आशा रानी एवं गौरी शंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

धमनिया ने जीता एकदिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का खिताब

गड़हनी| हिंदी उत्क्रमित विद्यालय, गड़हनी गढ़ के खेल मैदान में कांग्रेस कमेटी के सौजन्य से युवा एकता क्लब ने एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट कराया। इसमें 4 टीम गड़हनी उत्तरपट्टी,गड़हनी दक्षिण पट्टी, धमनिया व नहसी टीम ने हिस्सा लिया। मैच में धमनिया गांव की टीम ने अच्छे खेल के बदौलत शील्ड जीत लिया। दूसरे स्थान पर नहसी की टीम रही। मैन ऑफ द मैच धमनिया टीम के राजू को मिला। उद्घाटन कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र सिंह व अक्षयबट ओझा ने किया। प्रखंड अध्यक्ष ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि महीने में एक दिन इस तरह का खेल का आयोजन किया जाएगा। मौके पर विकास कुमार, बिट्टू, लालबाबू, कृष्णा सिंह, मुन्ना सिंह, राम बचन सिंह, लल्लू व अन्य थे।

विजेता टीम शील्ड के साथ।

शील्ड के साथ गोढ़ना टीम।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Agiaon News - godhana39s team won in cricket manish scored 124 runs
Agiaon News - godhana39s team won in cricket manish scored 124 runs

Post a Comment