मौसम के बदले मिजाज का असर आज दोपहर तक देखने को मिल सकता है। हालांकि पूरी तरह से मौसम साफ होने में अभी 15 से 20 मार्च के बीच यानि एक सप्ताह का समय लग सकता है। इसके बाद मौसम साफ और शुष्क हो जाएगा। मौसम विभाग पूसा के मौसम वैज्ञानिक गुलाब सिंह ने बताया कि मध्य और उत्तरी जिलों में रविवार सुबह तक हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इन भागों में तेज हवाएँ चलने और बादलों की गर्जना होने की भी संभावना है। वहीं 15 मार्च से मौसमी गतिविधियां कम हो जाएंगी। हालांकि एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। 16 से 20 मार्च के बीच बिहार में लगभग सभी स्थानों पर मौसम साफ और शुष्क रहेगा।

बिहार के किसानों के लिए फसल सलाह : गुलाब सिंह ने कहा कि 16 मार्च के बाद बिहार में मौसम साफ होने के बाद रबी दलहनी फसलें खासतौर पर मसूर, मटर, खेसारी अजर तिलहनी फसलें तीसी, तोरी-सरसों की कटाई कर थ्रेशिंग करके सुरक्षित भंडारण करें। साथ ही उन्होंनें इस समय में गरमा फसलों की बुवाई प्रारम्भ करने की भी सलाह दी।

आज दोपहर तक हो सकती है बारिश



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment