22 मार्च को बिहार दिवस का भोजपुर जिला में शानदार आगाज होगा। सुबह से शाम तक विविध कार्यक्रम होंगे। सुबह में प्रभातफेरी के साथ बिहार दिवस समारोह शुरु हाेगा। इसके साथ ही रमना मैदान में विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता कराई जाएंगी। शाम में नागरी प्रचारिणी के सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा। इस बीच, गुरुवार को बिहार दिवस की तैयारी के सिलसिले में डीएम रोशन कुशवाहा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग कलेक्ट्रेट में बैठक किया। अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान एडीएम कुमार मंगलम को पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अफसर बनाया गया। जिला मुख्यालय सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ सभी प्रखंड मुख्यालय के कार्यालयों को ब्लू लाइट से सजाने को कहा गया। एडीएम ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अभी से ही तैयारी शुरु कर दी गई है। बैठक में प्रभारी डीडीसी माधव कुमार सिंह, ओएसडी सह डीएसओ संजीव कुमार, आरा अनुमंडल के एसडीओ अरुण प्रकाश समेत सभी एसडीअो व जिला स्तरीय अफसर मौजूद थे।

बिहार दिवस को लेकर बैठक करते डीएम व अन्य।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ara News - several programs will be held on march 22 on bihar day dm39s meeting

Post a Comment