बीएड की प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। नोडल पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि 29 मार्च को जिले के नौ केंद्र पर प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा में 7 हजार 429 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सारी तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जो सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी किया गया है। उसकी वजह से संशय बना हुआ है कि निर्धारित तिथि को परीक्षा होगी या नहीं। अब तक परीक्षा स्थगित को लेकर कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है। जिसको देखते हुए समुचित तैयारी की जा रही है।

कुलपति से वीकेएसयू शिक्षक संघ की वार्ता नहीं हुई सफल, हर हाल में लगानी ही पड़ेगी बॉयोमेट्रिक हाजिरी

आरा| कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ले वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी से मुलाकात किया। शिक्षक एवं कर्मचारियों की छुट्‌टी के विषय पर वार्ता किया, परन्तु संघ का वार्ता विफल रहा। कुलसचिव श्यामानंद झा ने बताया कि अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपने संस्थान में कार्य पर उपस्थित रहेंगे। पत्र के आलोक में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से कार्य लिया जा रहा है। सभी को बॉयोमैट्रिक हाजिरी लगानी होगी। अध्यक्ष प्रो विश्वनाथ चौधरी ने यह जानकारी दी।

वीर कुंवर सिंह विवि में बिना विलंब शुल्क के 25 मार्च तक भरे जाएंगे एमएड सेमेस्टर-फोर के परीक्षा फाॅर्म

आरा| वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में एमएड, सेमेस्टर फोर, सत्र 2017-19 का परीक्षा फार्म 25 मार्च तक भरा जाएगा। 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ विभिन्न कॉलेजों में 26-27 मार्च तक फार्म भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय में आगामी 28 मार्च तक फार्म जमा होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. लतिका वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment