मंगलवार को अंबा थाना क्षेत्र के कझपा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। कुछ जख्मियों का इलाज कुटुंबा रेफरल अस्पताल में कराया गया है। वहीं कमला देवी व उसके पंकज की हालत गंभीर देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां कमला देवी की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया। जहां भर्ती कर उसका इलाज जारी है। इस घटना में दूसरे पक्ष के नरेश राम, चंद्रिका राम, राजकुमार व पिंटू कुमार उर्फ मुकेश का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया है। जबकि अन्य जख्मी हो का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया। मारपीट की इस घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नरेश राम, चंद्रिका राम, राजकुमार व पिंटू उर्फ मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मारपीट के इस मामले में पहली प्राथमिकी उसी गांव के विनय पासवान ने दर्ज कराया है। उसने अपने आवेदन में उसी गांव के 24 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।
दूसरे पक्ष ने 22 लोगों को बनाया अभियुक्त
इसी मामले में दूसरा एफआईआर प्रसिद्ध राम की प|ी ज्योति देवी ने दर्ज कराया है। उसने अपने आवेदन में गांव के ही दीपू कुमार, पप्पू कुमार, शैलेश पासवान, सप्पू कुमार, सुधीर पासवान, रंजन पासवान, पंकज कुमार, छोटू कुमार, मुकेश कुमार, सुमन कुमार, संजय कुमार, भोला पासवान, सोन पासवान, नेपाली पासवान, राजू कुमार, पवन पासवान, भोला पासवान, उपेंद्र पासवान, बसंत पासवान, गोलू कुमार, नागेंद्र पासवान व विक्की कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है।
का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया है। जबकि अन्य जख्मी हो का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया। मारपीट की इस घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नरेश राम, चंद्रिका राम, राजकुमार व पिंटू उर्फ मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मारपीट के इस मामले में पहली प्राथमिकी उसी गांव के विनय पासवान ने दर्ज कराया है। उसने अपने आवेदन में उसी गांव के 24 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।
पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق