पटना सिटी. हाईवा से कुचलने से एक महिला की मौत के बाद मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने दीदारगंज चेकपोस्ट के पास एनएच-30 पर शव को रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। इसके बाद लोग शव के साथ वहां से हटे।


एनएच पर भारी वाहनों से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। शिवघाट निवासी पंचा देवी अपने बच्चे के साथ बाजार से खरीदारी कर घर लौट रही थी। इसी दौरान तेज गति से आ रहे हाईवा ने महिला और बच्चे धक्का मार दिया। धक्के से 10 वर्षीय बालक काफी दूर जाकर गिरा और उसकी जान बच गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। दीदारगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजनों और आक्रोशित लोगों ने चेकपोस्ट के पास शव को बीच सड़क पर रख कर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया। मृतक के पति बैजू चौधरी ने बताया कि वह दवा व अन्य सामान की खरीदारी करने निकली थी।

वाहनों की लगी लंबी कतार
ग्रामीण शंकर सहनी का कहना है कि एनएच पर बेलगाम वाहनों की वजह से आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। जाम की खबर मिलने पर मौके पर दीदारगंज थाने की पुलिस पहुंची। वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। दीदारगंज पुलिस ने बताया कि मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर कुमार वीरेंद्र ने बताया कि महिला के परिजन राहुल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।


सड़क हादसे में अधेड़ की मौत
बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजाबा के पास भी एक अधेड़ की मौत सड़क हादसे में हो गई। बाइपास थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दीदारगंज में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।

Post a Comment