बिजली बिल कलेक्शन में भागलपुर के पिछड़ने पर गाज जूनियर इंजीनियरों पर गिरेगी। सभी जेई को टारगेट दिया गया है कि वे शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें वरना नौकरी से हाथ धोने को तैयार रहें। प्रमंडलीय सभागार में शुक्रवार को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक (राजस्व) अरविंद कुमार ने इंजीनियरों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने कहा कि कलेक्शन का ग्राफ गिर गया है। मात्र 60 फीसदी ही बिजली बिल का कलेक्शन हो रहा है। इसे बढ़ाकर 100 फीसदी तक करें। बैठक में अधीक्षण अभियंता श्री राम सिंह, कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, असिस्टेंट इंजीनियर दीपक कुमार चौधरी, विवेक कुमार समेत भागलपुर और बांका के इंजीनियर थे। उन्होंने कहा कि जब शत प्रतिशत बिलिंग होगा, तो रेवेन्यू भी बढ़ेगा। वर्तमान में 60 फीसदी के करीब बिलिंग हो रहा है। इंजीनियर ड्यूज कलेक्शन करें। बकाया राशि पर कनेक्शन काटें। बकायेदारों की सूची बनाएं और एक्शन लें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment