राघोपुर प्रखंड के बायसी पंचायत वार्ड-10 के एक कुष्ठ रोगी को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जिन समस्याओं के निवारण के लिए रोगी ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी वीरपुर नवीन कुमार के समक्ष गुहार लगाई। रोगी ने निःशक्तता प्रमाण पत्र, निःशक्तता पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने की सुविधा के लिए लोक शिकायत कार्यालय में परिवाद दायर किया है। परिवादी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि उन्हें पूर्व में खाद्यान्न प्राप्त होते थे। लेकिन ऑनलाइन होने के बाद कुष्ठ रोग के कारण अंगूठे का निशान नहीं लेने के कारण खाद्यान्न से वंचित कर दिया गया था। सरकार द्वारा मिलने वाला खाद्यान्न ही भोजन का एक मात्र माध्यम है। लोक शिकायत के माध्यम से निःशक्तता प्रमाण पत्र, निःशक्तता पेंशन, प्रधानमंत्री आवास एवं रोजगार गारंटी के तहत जॉब कार्ड तथा निःशक्त को मिलने वाली सभी सुविधाओं के लिए गुहार लगाई है। पीजीआरओ की पहल पर अब उन्हें खाद्यान्न मिलने लगा है। पीजीआरओ नवीन कुमार ने परिवाद की सुनवाई करते हुए आरडीआे राघोपुर, सीडीपीओ राघोपुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राघोपुर, कार्यक्रम पदाधिकारी राघोपुर, बीएसओ राघोपुर एवं बीएओ राघोपुर को निःशक्त होने के नाते उन सभी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق