बिहार सरकार द्वारा काेराेना वायरस से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर नवादा थाना क्षेत्र में सपना सिनेमा हाॅल को शो-कॉज किया गया है। इस सिनेमा हाॅल के खिलाफ सरकारी बंदी के बाद भी रविवार को खुला रखने के आराेप में शोकॉज किया गया है। शिकायत मिलने पर आरा सदर के एसडीओ अरुण प्रकाश ने सपना सिनेमा के प्रबंधक से शो-कॉज करते हुए जवाब मांगा है। मालूम हो कि काेरोना वायरस से बचाव को ले बिहार सरकार के द्वारा विगत दिनों स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल व आंगनबाड़ी केन्द्र समेत कई सार्वजनिक संस्थानों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद भी शहर में सपना सिनेमा हॉल को खुला रखा गया। इसकी शिकायत करने के बाद हरकत में आये एसडीओ ने सोमवार को सपना सिनेमा हॉल के संचालक को हॉल खुला रखने के कारण 24 घंटे के अंदर में शो-कॉज का जवाब मांगा है। दिये आदेश में एसडीओ ने पूछा है, कि सरकार के आदेश के बाद भी किस स्थित में सिनेमा हॉल को खुला रखा गया? क्यों नहीं आपके सिनेमा हॉल का लाइसेंस रद्द करते हुए आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment