क्षेत्र के नव निर्मित प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में शनिवार काे पंसस की बैठक अाहूत हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मंजु देवी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड उपप्रमुख सुजाता वैध, सीओ सुनील साह, बीडीओ सरस्वती कुमारी, पीओ दीपक कु. शर्मा, सीडीपीओ निकहत आरा, रेफरल अस्पताल के प्रभारी डाॅ अभय प्रकाश चौधरी, विद्युत कंपनी के जेई अभिषेक कुमार, बीएओ सतीश चन्द्रा, पुअनि रामाश्रय प्रसाद समेत सभी पंचायत के मुखिया व पंसस उपस्थित हुए। इस दौरान पूर्व में हुए बैठक में लिये गये प्रस्ताव के संबंध में विस्तार से चर्चा किया। मौके पर गरीबपुर पंचायत के मुखिया कैलाश दुबे ने पंचायत के डुमरिया महादलित टोले के लोगों की समस्याओं से अधिकारियों को रूबरू कराते हुए कहा कि सभी महादलित विगत तीन माह से अपने टोले में कैद होकर रहने को मजबूर हो रहे हैं, उनके आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने सीओ से अविलंब मामले को संज्ञान में लेते हुए समस्याओं का समाधान करने की अपील किया।

चार साल से मीटर लगाने के लिए कार्यालय का लगाना पड़ रहा चक्कर : विशनपुर पंचायत के मुखिया सूर्यदेव सिंह बिजली कंपनी के जेई पर जमकर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि विगत चार साल से मीटर लगाने के लिए कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। नया कनेक्शन के लिए ऑनलाइन कर दिया, लेकिन आज तक बिजली नहीं जोड़ा गया है। बैठक में बीइओ, आपूर्ति पदाधिकारी, पीएचडी विभाग के अधिकारी, स्वच्छता विभाग के प्रखंड समन्वयक अनुपस्थित थे। जिस कारण अधिकारी बैठक रद्द करते हुए बैठक के लिए नई तिथी का चयन करने की मांग किया। जिसपर बीडीओ ने समझाते हुए सभी जनप्रतिनिधियों को शांत कराया। बीडीओ ने बताया पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनने के लिए सभी अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद है। इस अवसर पर रतनपुर मकदुमा पंचायत के मुखिया नकुल सिंह, भिखनपुर पंचायत के मुखिया मृत्युंजय शर्मा, बल्लिकित्ता पंचायत के मुखिया संजय सिंह, पंसस रणधीर राय, रूसतम अली, इरफान खां समेत सभी पंचायत के मुखिया व पंसस उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amarpur News - pans meeting was ruckus officials of many departments were absent

Post a Comment