रजक समाज का जिलास्तरीय सम्मेलन िजले के अकबरपुर बाजार स्थित संगत परिसर में अायाेजित िकया गया। कुलदेवता संत गाडगे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर िजला सम्मेलन विधिवत की शुरुआत की गई। सम्मेलन की अध्यक्षता कपड़ा व्यवसाई नागेश्वर प्रसाद ने की और मंच संचालन डॉ सत्यनारायण रजक ने किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रहलाद कुमार ने कहा कि हमारा समाज अभी भी बहुत पिछड़ा है । सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि समाज के लोग अगर कोई आईपीएस, बीपीएस एवं इंजीनियर बन जाते है ताे वे भी लोगों को यह नहीं बताते कि हम धोबी समाज के हैं । इसके कारण हमारे समाज के बच्चाें का मनाेबल उंचा नहीं हाे पा रहा है। हमारा समाज जब तक संगठित नहीं होगा तब तक शैक्षणिक, आर्थिक एवं राजनीतिक लाभ नहीं उठा सकते हैं । कई वक्ताओं ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए धोबी समाज को आगे बढ़ाने के लिए सबकाे अागे अाने का अाह्वान िकया। सम्मेलन को संबोधित करने वालों में दीपक कुमार रजक ,गोपाल रजक, सुरेश कुमार ,देवेंद्र रजक, विनोद कुमार, मनोज कुमार रजक शामिल हैं।

20 अप्रैल काे पटना के रैली में चलने की अपील: वक्ताअाें ने सम्मेलन में अाए लाेगाें से कि आगामी 20 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में अखिल भारतीय धोबी महासंघ का महारैली अायाेजित की जाएगी। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लें ताकि तमाम राजनीतिक पार्टियों को पता चल सके कि हमारा समाज जाग चुका है । हमें अब हम लोगों कोई छल नहीं सकता। मौके पर सुनील रजक, चंदेश्वर रजक, भूषण रजक, अनिल रजक, मनीष कुमार, राम लखन रजक, उमेश रजक आदि बड़ी संख्या में रजक समाज के लोग उपस्थित रहे थे।

धोवी समाज के सम्मेलन में शामिल लाेग।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akbrpur News - district conference of rajak samaj held in akbarpur sought participation in politics

Post a Comment