अलौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मैघौना पंचायत के औड़ा और चेराखेरा पंचायत के दक्षिणी बहोरवा गांव में कमला बलान नदी के किनारे सफेद बालू का खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है। इस धंधे में शामिल कुछ दबंग बाजार में मनमाने ढंग से इसे बेच रहे हैं।
बीते वर्ष दैनिक भास्कर में अवैध सफेद बालू कारोबार की खबर छपने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खनन विभाग को भी सूचित किया था। लेकिन कई जगहों पर इसका काला कारोबार बेधड़क जारी है। यहां हर रोज सुबह से ही ट्रैक्टरों की लाइन लगी रहती है। ऐसा ही दृश्य सोनमनकी घाट में भी देखने को मिलता है। सूत्र बताते हैं कि अवैध खनन का कारोबार स्थानीय पुलिस की मदद से की जाती है। खनन माफिया द्वारा पुलिस को मोटी रकम दी जाती है। बताया जाता है कि सफेद बालू के अवैध खनन का कारोबार बड़े-बड़े खनन माफियाओं के द्वारा संचालित होता है, जो स्थानीय लोगों से यह कारोबार करवाते हैं। इनके लोग अपने आसपास निर्माण होने वाले मकानों के संपर्क में आकर उनको भराई के लिए सफेद बालू उपलब्ध करवाते हैं।
मैघौना पंचायत के औड़ा गांव के कमला बलान से बालू खनन करते लोग।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق