नैतिक जागरण मंच द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान के तहत पिलाये जा रहे कोरोना प्रतिरोधक दवा के चौथे दिन दो हजार लोगों को दवा पिलायी गई। कोरोना प्रतिरोधक दवा पीने को लेकर पहुंची भिड़ को देखते हुए प्रातः10 बजे की जगह प्रातः 9:30 बजे से ही शुरू किया गया। मंच के सचिव निप्पू कुमार पाठक के दरवाजे पर ही सभी लोगों को दवा पिलायी गई। नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक मंच के समन्वयक आनंद कुमार सिंह मीडिया प्रभारी रघुवंश मणि पाठक सक्रिय सदस्य शटुनटुन जी ने सभी को दवा पिलाया।जो सुबह 9 बजे से दिन के 2 बजे तक जारी रहा। मंच के सदस्यों द्वारा लोगों में कोरोना के भय को लेकर भयभीत नही होने की बात बताई गई। दवा की खुराक सभी को पिलाई गई और जो किसी कारण से नहीं आ सकते थे, उन तक गोलियों को भेजने का प्रयास किया गया। उन्होनें बताया की 12 मार्च 2020 से मंच के प्रधान कार्यालय से दवा का वितरण शुरू होगा। पहला कार्यक्रम दलित बस्ती के लोगों को दवा पिलाकर और उनके बीच दवा बांटकर की जाएगी।
युवक ने पी ली कीटनाशक दवा, हालत गंभीर
बगहा | पटखौली थाना क्षेत्र के कालीघाट निवासी 19 वर्षीय मनबोध कुमार ने खांसी की जगह सब्जी में छिड़काव करने के लिए घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली। परिजनों ने फौरन उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। डाॅक्टराें के अथक प्रयास से युवक की जान बचा ली गई है। उसका इलाज कर रहे वरीय चिकित्सक डाॅ. एसपी अग्रवाल ने बताया कि युवक अब खतरे से बाहर है। परिजनों ने बताया कि उक्त युवक को खांसी हुई थी। खांसी व सब्जी पर छिड़काव करने वाली कीटनाशक दवा एक ही जगह रखी हुई थी। युवक ने खांसी की दवा की जगह कीटनाशक पी ली है। पुलिस आवश्यक तहकीकात में जुटी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق