बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर चल रही राज्यव्यापी हड़ताल के 20वें दिन भी बीआरसी के सामने शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता शिक्षिका सरिता माला ने की ताे वहीं संचालन नेक माेहम्मद ने किया। इस दौरान सरिता माला ने कहा कि जब तक हमें हमारा वाजिब हक सरकार नहीं देती है, तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी। वहीं आक्रोशित शिक्षकों ने आगामी 9 मार्च को राज्य संघ के आह्वान पर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री अाैर शिक्षा सचिव का पुतला दहन करके होली मनाने का निर्णय लिया है। शिक्षक संजीव चौबे का कहना था कि सरकार के अड़ियल एवं तानाशाही रवैये के कारण इस साल नियोजित शिक्षकाें ने होली नहीं मनाने का संकल्प लिया है। मौके पर नुरुल्लाह मियां, अतिकुर रहमान, मंजय कुमार, आलोक कुमार सिंह, विजय कुमार, अलाउदीन, माेहम्मद युसुफ अंसारी, दीपिका राय, ललीता कुमारी, वीना कुमारी, गुलशन आरा, नीलम कुमारी, अनवरी बेगम सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।

आदापुर बीआरसी के समक्ष धरना-प्रदर्शन करते हड़ताली शिक्षक।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Adapur News - teachers who are on strike will not celebrate holi this time sarita mala

Post a Comment