प्रखंड के सिरिसिया कला गांव में शनिवार को बिंद, मल्लाह व तुरहा समाज के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महंत मुखिया ने की। वहीं संचालन पूर्व मुखिया गणेश मुखिया ने की। इस अवसर पर सबों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी। वहीं इस दौरान अशर्फी सहनी ने कहा कि एक तो हमारा समाज पहले से पिछड़ा हुआ है। इसमें कोई आगे बढ़ रहा है या बढ़ा हुआ है तो उसका दायित्व बनता है कि अपने समाज को आगे बढ़ाने में मदद करे, न कि उसे धक्का मारकर नीचे गिरा दे। साथ ही मछुआ सोसाइटी पर वर्षों से एक ही परिवार काे नेतृत्व से वंचित करने की अपील समाज के सभी लोगों से की गई। अपने समाज के बेरोजगारों को रोजी मिल सके इसके लिए सबों को सार्थक प्रयास करना चाहिए। वहीं पूर्व मुखिया ने कहा कि आज से हम सभी संयुक्त समाज को जगाने का कार्य करेंगे। इसमें जो बाधा सामने अाएगी उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। अपने समाज के बेटे-बेटियों की शादी हो या पढ़ाई हो या रोजगार उसके लिए एक कमेटी भी शीघ्र गठित की जाएगी। मौके पर अशर्फी सहनी, प्रगण सहनी, भूलन सहनी, लक्ष्मी सहनी, तेज नारायण साह, अनूठा सहनी, जयराम मुखिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह, रमेश कुमार सिंह, राकेश यादव, भोला मिया व लालाबाबू मिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

होली मिलन समारोह में मौजूद लोग।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Adapur News - collective efforts required for development ashrafi

Post a Comment