वर्षा के पानी और अन्य कारणों से जर्जर हो चुकी आरा शहर की सड़कें लोगों की परेशानी का सबसे बड़ा कारण बन चुकी है। अब इन जर्जर सड़कों की मरम्मत होगी। इस बारे में डीएम रोशन कुशवाहा ने संबंधित विभागों के अफसर के साथ सोमवार को बैठक करते हुए सड़कों को मरम्मत कराने निर्देश दिया। बैठक में डीएम ने सभी अफसरों से शहर की प्रत्येक रोड की बारी-बारी से समीक्षा की। इस दौरान कई प्रमुख सड़कों की वर्षा के पानी से खराब होने का तथ्य सामने आया। इसे लेकर डीएम ने आरा शहर में नगर निगम के अधीन आने वाली कई प्रमुख सड़कें जो हाल के दिनों में पहले से ज्यादा जर्जर हो गई को अविलंब मरम्मत कराने काे कहा। वहीं धरहरा, सपना सिनेमा, नवादा थाना से महावीर टोला, चंदवा व बाजार समिति के सामने पूरी तरह से गड्ढों में बदल चुकी सड़कों को सबसे पहले बनवाने का निर्देश दिया। वहीं आरा-मोहनियां एनएच 30 के जिस पार्ट में एनएचएआई कार्य नहीं करेगा उस पार्ट में जर्जर हाे चुकी सड़क को बनाने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया। दूसरी तरफ पूर्वी गुमटी के पास बन रहे आरओबी के कारण दोनों तरफ सड़कों की स्थित सबसे ज्यादा खराब हो गई है। नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने एनएचएआई कार्यपालक अभियंता को सड़क मोटरेबुल कराने का आदेश दिया।

नगर निगम की जर्जर सड़क।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ara News - shallow roads will be repaired overbridge will be built

Post a Comment