कोलकत्ता, भागलपुर व इस रेलखंड में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को अपने निर्धारित गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि रेलवे ने इस रेलखंड के कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि कई ट्रेनों को रीशेड्यूल कर एवं कई ट्रेनों को कंट्रोलिंग व्यवस्था के तहत परिचालित कराने का निर्णय लिया है। दरअसल दानापुर रेल मंडल के क्यूल स्टेशन के यार्ड रीमॉडलिंग कार्य करवा रही है। इस दौरान 22 मार्च 2020 तक एवं 23 मार्च से 30 मार्च 2020 तक प्री नन इंटरलॉकिंग हुआ। 31 मार्च से 2 अप्रैल 2020 तक रूट रिले इंटरलॉकिंग के तहत एनआर कार्य को लेकर रेलवे ने इस रेलखंड से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस एवं साप्ताहिक मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावे कई सवारी गाड़ियों का परिचालन निश्चित अवधि तक के लिए रद्द करने जबकि कई ट्रेनों को रीशेड्यूल कर चलाए जाने का निर्णय लिया है।

18 मार्च से 02 अप्रैल तक भागलपुर-मुजफ्फरपुर के बीच जनसेवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

लिए गए निर्णय के अनुसार, 18 मार्च से 02 अप्रैल 2020 तक भागलपुर से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली 13419 एवं 13420 जनसेवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा रक्सौल से हावड़ा के बीच चलने वाली 13022 मिथिला एक्सप्रेस 19 मार्च 2020 से 2 अप्रैल 2020 तक जबकि हावड़ा से रक्सौल के बीच चलने वाली 13021 मिथिला एक्सप्रेस 18 मार्च से 1 अप्रैल 2020 तक रद्द रहेगी। इसके अलावा 22 मार्च एवं 29 मार्च 2020 को सिकंदराबाद से खुलकर बरौनी जाने वाली 07009 एवं 25 मार्च एवं 01 अप्रैल 2020 को बरौनी से खुलकर सिकंदराबाद जाने वाली 07010 एक्सप्रेस ट्रेन, 18 मार्च से 02 अप्रैल 2020 तक सियालदह से खुलकर बलिया जाने वाली 13105 अप एवं 19 मार्च एवं 03 अप्रैल 2020 को बलिया से खुलकर सियालदह जाने वाली 13106 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। इसी तरह 18 मार्च से 1 अप्रैल 2020 तक सियालदह से खुलकर सीतामढ़ी तक जाने वाली 13123 अप सियालदह एक्सप्रेस एवं 19 मार्च से 2 अप्रैल तक 2020 तक सीतामढ़ी से खुलकर सियालदह तक जाने वाली 13124 डाउन सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है। 21 मार्च एवं 28 मार्च 2020 को कोलकाता से खुलकर वाया बरौनी जयनगर तक जाने वाली 13135 अप एवं 22 मार्च एवं 29 मार्च 2020 को जयनगर से खुलकर वाया बरौनी कोलकाता तक जाने वाली 13136 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द रहेगी। इसी तरह 19 मार्च 22 मार्च 26 मार्च एवं 29 मार्च को कोलकाता से खुलकर सीतामढ़ी तक जाने वाली 13155 अप एवं 20 मार्च 23 मार्च एवं 27 मार्च 2020 को सीतामढ़ी से खुलकर कोलकाता तक जाने वाली 13156 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन, 24 मार्च एवं 31 मार्च 2020 को कोलकाता से खुलकर मुजफ्फरपुर तक जाने वाली 13157 अप एवं 25 मार्च 2020 हुआ 1 अप्रैल 2020 को मुजफ्फरपुर से खुलकर कोलकाता तक जाने वाली 13158 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है।

इतना ही नहीं 18 मार्च 2020 एवं 2 अप्रैल 2020 को सियालदह से खुलकर जयनगर तक जाने वाली 13185 वह 19 मार्च 2020 एवं 3 अप्रैल 2020 को जयनगर से चलकर सियालदह तक जाने वाली 13186 एक्सप्रेस ट्रेन के अलावे आसनसोल से गोरखपुर के बीच चलने वाली 13507 अप एक्सप्रेस ट्रेन 20 मार्च एवं 27 मार्च 2020 को जबकि गोरखपुर से आसनसोल के लिए खुलने वाली 13508 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन 21 मार्च एवं 28 मार्च 2020 को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा भी इस रेलखंड की दर्जनों अन्य ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों के बीच रद्द रखने जबकि दर्जनों ट्रेनों को रीशेड्यूल कर चलाने का निर्णय लिया गया है।

इलेक्ट्रिक इंजन का पेंटो टूट कर रेल ट्रैक पर गिरा, हो सकता था बड़ा हादसा

सिटी रिपोर्टर|बरौनी

गढ़हरा स्थित रेलवे वाशिंग पीट पर उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब तेज आवाज एवं इलेक्ट्रिक स्पार्क के साथ एक इलेक्ट्रिक इंजन के ऊपर लगा इलेक्ट्रिक पेंटो टूटकर रेल ट्रैक पर गिर गया। साथ ही ऊपर से गुजर रहा हाई वोल्ट इलेक्ट्रिक वायर टूट कर इंजन के ऊपर लटक गया। घटना के बाद काफी समय तक लोग इलेक्ट्रिक सप्लाई को बंद करने के लिए विभाग को फोन करते रहे। लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। बाद में अन्य रेल कर्मियों के प्रयास से इलेक्ट्रिक सप्लाई को बंद कर स्थिति पर काबू पाया जा सका। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दूध टैंकर को धुलाई के लिए बरौनी वाशिंग पीट के प्लेटफार्म संख्या एक पर छोड़ने के बाद उक्त इलेक्ट्रिक इंजन वाशिंग पिट से बाहर निकल रहा था। इसी दौरान एकाएक तेज स्पार्क के साथ ना सिर्फ हाई वोल्टेज तार टूट गया। बल्कि इंजन का पेंटो भी टूट कर उनके आगे रेल ट्रैक पर गिर गया। पिंटो टूटने के बाद इंजन में इलेक्ट्रिक आपूर्ति बंद होने के कारण इंजन तो स्वतः वही खड़ी हो गई। लेकिन इंजन के ऊपर लटक रहा हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक तार से रेलकर्मी डर गए। इस दौरान आनन-फानन में इंजन के ड्राइवर तो इंजन से उतर कर नीचे भागे। साथ ही आसपास के रेलकर्मी में भी अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद अधिकारियों के आदेश पर तत्काल संयुक्त जांच कमेटी गठित कर दी गई है जो घटना के कारण की जांच कर रिपोर्ट कर सकेगी।

इंजन के ऊपर लटक रहा इलेक्ट्रिक वायर व ट्रैक पर गिरा हुआ पेंटो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Barauni News - remodeling work many trains canceled many decided to reschedule

Post a Comment