पोठिया ओपी के प्रांगण में होली को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बीडीओ सत्येंद्र सिंह, सीओ राजेश कुमार, पोठिया ओपी प्रभारी संजय दास की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र के मुखिया, सरपंच सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की वही थानाध्यक्ष संजय दास ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में डूमर चौक, पोठिया चौक, चांदनी चौक, भंगहा, खैरा, छोहार, नरहैया आदि जगहों पर त्यौहार को लेकर गश्ती तेज की जाएगी।

बैठक में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने चोरी छिपे शराब बनाने वाले एवं बेचने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। बैठक के अंत में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्योहार मनाने की अपील की गई। वही इस बैठक में पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार, फसी अहमद, सरपंच प्रणव कुमार सिंह, केदार मंडल, बच्ची प्रसाद यादव, संजय पासवान, पूर्व मुखिया एतवारी दास, मुखिया शंकर कुमार मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल, रामानंद पटेल, उमा नाथ पटेल आदि उपस्थित थे।

बरारी में अश्लील गाना बजाने पर प्रतिबंध : बरारी थाना परिसर में भी थानाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से होली को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान अंचल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से बैठक में होली को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने संबंधी कई अहम निर्णय लिए और कहा की पूरे बरारी थाना क्षेत्र में पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पर दंडाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। ताकि असामाजिक तत्व अशांति ना फैला सकें।

त्योहार में शराबियों पर रहेगी हमारी विशेष नजर

त्योहार के दौरान शराब सेवन करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। अश्लील गाना बजाने एवं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है इसके उलंघन करने वाले पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राकेश रौशन,राजद अध्यक्ष केदार नाथ सिंह,गुरूमे ला मुखिया राकेश यादव, नेमातुर रहमान, पूर्व प्रमुख रजनी कुमारी, पूर्व राजद अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष महेश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि विजय गुप्ता, राजीव अमरजीत सिंह संजू सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

शुक्रवार को समेली में शांति समिति की बैठक करते बीडीओ, थानाध्यक्ष व अन्य।

बरारी में शांति समिति की बैठक करते थानाध्यक्ष एवं शामिल सदस्य।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Barari News - patrolling porn songs will continue to be banned at vital chowk
Barari News - patrolling porn songs will continue to be banned at vital chowk

Post a Comment