आईटीआई रामदीरी में 2-16 मार्च तक आयोजित 15 दिवसीय आवासीय नवचयनित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को किया गया। नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित उक्त प्रशिक्षण का उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने किया। इस प्रशिक्षण में पटना एवं नालन्दा जिले के नवचयनित 72 राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक शामिल हुए। प्रशिक्षण में नेहरू युवा केन्द्र संगठन की कोर, विशेष एवं समन्वय गतिविधियां, राष्ट्रीय युवा कोर योजना, युवा नीति, भारत सरकार एवं बिहार सरकार की संचालित योजनाएं, युवा मंडल का गठन संचालन के साथ साथ नेतृत्व कौशल, समुदाय सेवा, केसलेस इण्डिया, डिजिटल इण्डिया, कम्पयूटर, स्वच्छ भारत अभियान, जलसंचय, समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने, राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिलाने का कार्य किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान वंशीवाल ने नेहरू युवा केन्द्र संगठन की राष्ट्रीय युवा कोर योजना एवं राष्ट्रीय युवा नीति 2014 पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं नवीन निशांत ने नेतृत्व कौशल, नेतृत्व क्षमता, संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास, चरित्र निर्माण को खेल खेल के माध्यम से बताने का प्रयास किया। वहीं संजय गौतम ने गरीबी मुक्त भारत के अलावे समुदाय के साथ कार्य करने के तरीके से अवगत कराया। इसी तरह निर्देशक अमित रौशन ने कौशल विकास एवं स्वरोजगार पर बहुत से टिप्स दिए। गौरव कुमार पाठक ने शिक्षा एवं रोजगार, सामाजिक सद्भावना एवं एकीकरण पर प्रशिक्षणार्थियों को विस्तारपूर्वक बताया। उमा शंकर सिन्हा ने युवा मंडल क्यों, उसकी संरचना, गठन, नेहरू युवा केन्द्र के साथ सम्बद्धता, कार्ययोजना, प्रतिवेदन से संबंधित सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक तौर पर जानकारी देने का कार्य किया।

आईटीआई में प्रशिक्षण लेते प्रशिक्षु।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Begusarai News - training of national youth volunteers started in iti many important information given

Post a Comment