बीएड सेमेस्टर वन सत्र 2019-21, सेमेस्टर टू सत्र 2018-20 एवं एमएड सेमेस्टर फोर सत्र 2017-19 का परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ लत्तिका वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है। विश्वविद्यालय खुलते ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। मालूम हो कि बिना विलंब शुल्क के 6-16 मार्च तक परीक्षा फार्म भरा जाना था। वहीं 100 रूपया विलंब शुल्क के साथ 17-18 मार्च तक परीक्षा फार्म भरने की तिथि प्रकाशित किया गया था। परन्तु सात मार्च को होली के अवकाश को ले छुट्टी कर दिया गया था।
16 मार्च को विश्वविद्यालय खुलेगा। जिसकी वजह से विद्यार्थी काफी परेशान नजर आ रहे थे। विद्यार्थियों द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर तिथि विस्तारित करने को लेकर भड़ास निकाला जा रहा था। उन्होंने बताया कि बीएड द्वितीय वर्ष का परीक्षा फार्म वैसे ही विद्यार्थी भरेंगे जो प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण हो चुके है। दूसरी तरफ बीएड प्रथम वर्ष सत्र 2019-21 में वैसे ही विद्यार्थियों का परीक्षा फार्म स्वीकार किया जाएगा, जो शपथ पत्र देंगे। शपथ पत्र में विद्यार्थियों को इस बात की पुष्टि करनी होगी कि उनका नामांकन प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद एवं चयनित कॉलेज में हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment