राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय में कोरोना वायरस को लेकर छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। शुभारंभ प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने किया। संबोधित करते प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने छात्रों से कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।अगर किसी को भी छींक व खांसी लगातार आती हो तो वैसे बच्चे अपने अभिभावक के साथ नजदीक के अस्पताल में जाकर अपना चेकअप करा ले। गंदे हाथ से नाक, मुंह व आंख को न छुएं। अपने हाथों को धोकर ही भोजन करे। मौके पर छात्रों ने भी जो मास्क पहने हुए थे उन्होंने भी बताया कि वायरस के डर से मास्क पहनना पड़ रहा है। मौके पर छात्रों को वायरस से बचाव के लिए पर्चे भी बांटे गए। मौके पर वरीय शिक्षक चंद्रशेखर, निहारिका प्रियदर्शनी, अवधेश सहित स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थी।

कोरोना वायरस के बारे में छात्रों को टिप्स देते प्रधानाध्यापक सुनील कुमार।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ara News - students told tips to prevent corona virus

Post a Comment