आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल मे रंगों का पर्व होली का समापन हुआ। नगर के प्रत्येक चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। लोगों ने पूरे उत्साह के साथ एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली का भरपूर आनन्द लिया। लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर पुआ, मिठाई व अन्य पकवानों का आनन्द भी लिया। होली के पहले सत्र मे लोगों ने जहां एक दूसरे के साथ रंगों की होली खेली तो वहीं दूसरे सत्र मे अबीर से होली खेलते रहे। क्या बच्चे क्या बूढ़े और क्या नौजवान, महिला पुरुष सभी अपने अपने अंदाज मे रंग अबीर लगा होली मनाने मे लगे रहे। कोरोना वायरस को लेकर कुछ लोगों ने रंग अबीर से अपने आप को अलग जरूर रखा। ढोलक व मजीरे के साथ युवकों की टोली होली गीत गीत गाने में जुटी रही। आम लोगों ने भी इसका खूब आनन्द लिया। नगर थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल ने बताया कि शान्तिपूर्वक सौहार्दपूर्ण माहौल मे होली पर्व संपन्न हो गया।

मारवाड़ी सेवा समिति ने होली मिलन समारोह किया

रामनगर | रामनगर मारवाड़ी विवाह भवन के प्रांगण में मारवाड़ी सेवा समिति के सदस्यों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें नगर के इस समाज के सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हुए नजर आए। इस आयोजन में खाने पीने के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए थे जहां एक बढ़कर एक पकवान का आनंद लिया गया। मारवाड़ी सेवा समिति प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन किया है। भाजपा नेता पंकज झुनझुनवाला व नंदलाल अग्रवाल ने बताया कि आपसी स्नेह व सद्भाव के लिए यह आयोजन किया गया। मारवाड़ी समिति के सदस्य सदस्यों में पंकज झुनझुनवाला, नंदलाल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मोहन झुनझुनवाला, निर्मल सिंघानिया, दीपक टीबडेवाल, समाजसेवी राजेश तुलस्यान, अशोक छापोलिया समेत अन्य होली मिलन समारोह में जमकर हिस्सा लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment