लोक कल्याण विकास मंच वेलफेयर ट्रस्ट ने मिलन समारोह का आयोजन बिल्कुल अलग अंदाज में किया। लगभग डेढ़ सौ बच्चों के साथ अतिथियों ने अपनी खुशी साझा की। बच्चों व अतिथियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया तो बच्चों के चेहरे की चमक देखते बनी। इस अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान होली की महत्ता व इसे मनाने के तरीके पर निरंकारी मिशन के प्रवक्ता सुनिल उपाध्याय, सुजय पाण्डेय, महिला कालेज के व्याख्याता सह पत्रकार प्रो. अरविंद नाथ तिवारी, पंकज मिश्र, आशुतोष मल्ल व कार्यक्रम के संयोजक रवि उपाध्याय समेत तमाम वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला। केरोना वायरस के संक्रम से बचने के तौर तरीके बताए गए तथा केरोना से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा भी बच्चों समेत तमाम उपस्थित लोगों को पिलाई गई। साफ - सफाई रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। अंत में उपस्थित बच्चों व अतिथियों ने सहभोज में हिस्सा लिया तथा सामाजिक एकता व सद्भाव का सामूहिक संकल्प भी लिया। इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्धजनों ने आयोजन की जमकर सराहना की। मंच के अध्यक्ष रवि उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
वरीय चिकित्सक डॉ. किरण शंकर झा, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी समिति सदस्य मधुकर राय, समाजसेवी हेमराज बैठा, सीओ विनोद कुमार मिश्र, इन्सपेक्टर राजीव कुमार, कपूरनाथ शर्मा, अधिवक्ता राजेश द्विवेदी, शेख औरंगजेब, विजय गुप्ता, उतम प्रसाद, अर्जुन दास, प्रभुनाथ कुशवाहा, जाॅन पासकल, परमार्थ संस्थान के संस्थापक दिनेश मुखिया, शाजिद हुसैन, मो शहनवाज, मिन्टु श्रीवास्तव, दशरथ पटेल राजन मिश्रा, कुश शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, चुन्नू चौबे, मयुरसेन यादव, राजेश्वर पटेल, जितेन्द्र पासवान, अशोक अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, पंकज झुनझुनवाला, केके पाण्डेय, जुगनू सिंह समेत बड़ी संख्या में प्रबुद्धजनों ने इस कार्यक्रम का आनन्द मध्य रात्रि तक लिए। इस कौमी एकता के इस कार्यक्रम की सराहना की गई।
भास्कर न्यूज | रामनगर
रामनगर संस्कृत उच्च विद्यालय के परिसर में होली के पूर्व होली मिलन सह रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सीओ विनोद कुमार मिश्र, वरीय चिकित्सक डॉ किरण शंकर झा, डॉ एमआर अजिम, युवा समाजसेवी पिन्टू सिंह, कार्यक्रम के अध्यक्ष शेख गुड्डू, संयोजक संजय मिश्रा, मुख्यपार्षद प्रतिनिधि नागेन्द्र साह, मो अरमान समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता खोल कर उद्घाटन किया। सांसद बैधनाथ प्रसाद महतो के निधन पर पर श्रद्धाजंली अर्पित की गई। इस कार्यक्रम के सदस्यों ने आदि लोगों ने आगत अतिथियों को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी तथा दुपट्टा ओढाकर सम्मानित किया। दुपट्टा ओढकर खड़े प्रबुद्धजन अपने हंसी को रोक नहीं पा रहे थे। इस मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने अपने संबोधन में कहा कि होली प्रेम भाईचारा का पर्व है। सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को होली की टोपी पहनाया गया, रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे के गले लगाए गए। इस कार्यक्रम का संचालन कलाकार सुनील सारंग ने की। इस मौके पर नेपाल, गोरखपुर यूपी, आरा, छापरा, समेत अन्य जगहों से 6 नृत्यांगना तथा अन्य कलाकारों का जमावड़ा हुआ। मुन्नी लाल परदेशी, गोलू तिवारी, पप्पू मिश्रा, प्रिति आर्या, मधु कुमारी, अतुल श्रीवास्तव, लवली शर्मा, विभोर शुक्ला, प्रभात रंजन समेत अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम में हिन्दी, भोजपुरी के गीतों पर जमकर ठुमका लगा कर एक बढ़कर एक गीत नृत्य पर बेजोड़ प्रस्तुति की। कलाकार गोलू तिवारी ने भोजपुरी समेत अन्य गीतों को सुनाते हुए नृत्य की।
होली मिलन समारोह में शामिल बच्चे व अतिथि।
होली मिलन समारोह में देखते बनी बच्चों की खुशी, कोरोना से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment