एसपी कार्यालय में कार्यरत ऐसे अधिकारियों एवं कर्मियों की खैर नहीं जो कार्य में लापरवाही बरतते हैं। ऑफिस में आराम फरमाते हैं। ऐसे लोगों पर निगरानी के लिए एसपी की 36 आंखें अब कार्य करने लगी है। कई बार शिकायत फरियादियों द्वारा की जाती थी कि एसपी ऑफिस में आने के बावजूद उन्हें अधिकारी व कर्मचारी दौड़ा रहे हैं। पैसे की मांग की जा रही है। ऐसे लोगों पर निगरानी के लिए एसपी ने अपने कार्यालय के सभी विभाग में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया है। पूरे 36 सीसीटीवी कैमरे काम करने लगे हैं। सिर्फ कर्मियों एवं अधिकारियों की ही नहीं बल्कि अपने कार्यालय में भी उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगाकर एक मिसाल पेश किया है।पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक ऑफिस के हर एंगल पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। जिससे वहां आने-जाने वालों के साथ ही उनकी गतिविधियां रिकार्ड होती रहें। कहा जा रहा है कि इस कैमरे के लगवाने के पीछे भविष्य में ऑफिस में किसी तरह की प्रताड़ना या अन्य आरोप लगने पर अधिकारियों के पास अपने बचाव में सीसीटीवी फुटेज साक्ष्य उपलब्ध रहे। एसपी सुशील कुमार ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए हैं।प्रत्येक अधिकारियों एवं कर्मियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगवाए गए हैं। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे।
पहले सिर्फ एंट्री प्वाॅइंट
पर लगे थे कैमरे
एसपी ऑफिस में करीब 2 साल पहले से सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लेकिन पहले वहां एंट्री पाइंट पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाए गए थे। वहीं अब ऑफिस के अंदर के अलावा बाहर कैमरे लगाकर ऑफिस (परिसर) के हर कोने को तीसरी आंख की जद में लिया गया है। ऑफिस के कर्मचारी इसे उक्त घटना के बाद साक्ष्य के तौर पर इस्तेमाल के लिए कैमरा लगाना बता रहे हैं। इन कैमरों से एक ही स्क्रीन पर एसपी सुशील कुमार सब कुछ देख रहे हैं। अब टेबल के नीचे से भी लेनदेन करना घूसखोरों को महंगा पड़ने वाला है।
टीवी स्क्रीन पर सीसीटीवी कैमरे के िवजुअल्स देखते एसपी सुशील कुमार।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق