बिना उचित मुआवजा दिए ही मकान खाली करने पर मजबूत किया जा रहा है। विस्थापित परिवारों ने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन दिया है। दुर्गावती प्रखंड के चेहरिया मौजा के मनीष कुमार पांडे, विस्तार केवट, अंगद केवट, विनय कुमार दुबे, पंकज दुबे राधिका कुंवर, संतोष राम आदि ने डीएम को दिए गए आवेदन में कहा है कि दुर्गावती प्रखंड के चेहरिया मौजा के विस्थापित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाए बिना ही मकान खाली करने का निर्देश दिया जा रहा है। जिला भू अर्जन पदाधिकारी में मकान खाली करने का नोटिस दिया है। विस्थापित परिवारों ने साक्ष्य सहित अपने मांगों के संबंध में पदाधिकारियों के साथ वार्ता की। जिसमें उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन अफसरों ने दिया। इसके लिए विस्थापित परिवार के लोगों से कोर्ट एफिडेविट भी लिया गया। उसके बावजूद अब तक मुआवजा नहीं दिया गया। जिला प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण न्याय हेतु इस मामले को लेकर न्यायालय में जाना पड़ा। जहां मामला प्रक्रियाधीन है। मकान खाली कराने के लिए अगर किसी भी प्रकार की जोर-जबर्दस्ती की जाती है तो सभी आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगे।

डीएम सें मिलने कलक्ट्रेट पहुंचे विस्थापि



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhabhua News - forced to vacate house without compensation

Post a Comment