प्रखंड के अमनौर कल्याण पंचायत के धोबाही गांव के अशोक सिंह के घर के समीप दो अजगर करीब एक माह से निकल रहा था। जिसे देख ग्रामीण काफी भयभीत हो गये। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस गांव में तो आयी, वन विभाग को सूचना देकर सांप पकड़ाने के बदले गांव के हीं लोगों को खड़ीखोटी सुना दी। ग्रामीणों की माने तो पुलिस ने कहा कि सांप और कुत्ता की सूचना देते है, स्वत: भाग जाएगा। परंतु सांप को पकड़वाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रतिदिन दोपहर में सांप को बाहर निकलते देख धीरे-धीरे पुरे गांव के लोगों में भय व्याप्त हो गया। प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने पर ग्रामीण मढ़ौरा के तांत्रिक संतोष बाबा को सूचना दी। इसके बाद तांत्रिक गांव में आकर दो अजगर सांप को ढूंढ निकाला तथा पकड़ लिया। अजगर सांप के पकड़े जाने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों अजगर सांप करीब 10 फिट लम्बा था। काफी विषैला दिख रहा था। ग्रामीणों की माने तो तांत्रिक ने बताया कि सांप घोनस प्रजाति का है, जो काफी विषैला होता है। सांप के पकड़े जाने पर राहत महसूस कर रहे है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सांप को पकड़ने को लिए कार्रवाई नहीं किये जाने पर आक्रोश व्याप्त है। अमनौर कल्याण पंचायत के धोबाही गांव में अशोक सिंह के घर के समीप से मढ़ौरा के तांत्रिक संतोष बाबा ने दो अजगर सांप को पकड़ा है। सांप को पकड़ने के बाद तांत्रिक सांप को लेकर चले गये।

बरामद किया गया अजगर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amnaur News - villagers frightened to see two python snakes in amnore tantrik was summoned and caught by police and administration

Post a Comment