भोजपुर जिले में इस बार रामनवमी का पर्व शांतिपूर्वक मनाने के लिए अभी से ही प्रशासन के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। इसे ले बुधवार को डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी सुशील कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। डीएम ने एसडीओ व एसडीपीओ को शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सही करने के साथ सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बलों को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है। रामनवमी के दौरान पहली बार शहर में तीन स्थानों पर कंट्रोल रुम बनाने का निर्देश दिया गया है। वहीं कई स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाने के साथ मजिस्ट्रेट तैनात करने का प्रस्ताव देने का आदेश दिया गया है। डीएम ने सभी एसडीओ को तीनों अनुमंडलों में रामनवमी पूजा के सदस्यों समेत अन्य लोगों के साथ बैठक करने को कहा है। बैठक में जिले के डीडीसी माधव कुमार सिंह समेत अन्य अफसर मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment