ट्यूशन कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले फुलेन्द्र कुमार के पुत्र इटवा गांव के रहने वाले गौरव कुमार ने गेट परीक्षा में 76.67 अंक प्राप्त कर पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। डुमरी स्थित विकास विद्यालय में 10वीं तक की पढ़ाई करने वाले गौरव कुमार दिल्ली स्थित मल्टीनेशनल कंपनी में सलाना दस लाख रुपए की पैकेज पर नौकरी कर रहे थे। जिसे छोड़कर गेट की तैयारी शुरू की तथा नियमित रूप से आठ-दस घंटे की पढ़ाई कर गेट की तैयारी की। गौरव की माने तो उसे भी अंदाजा नहीं था कि वह देश स्तर पर टॉप करेगा। गौरव अपने आप को टॉप टेन में मानकर चल रहा था। आइआइटी, आइएसएम पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के छात्र गौरव कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय मां वीणा देवी, पिता फुलेंद्र कुमार एवं बड़े भाई सौरव कुमार को दिया। उन्होंने बताया कि विकास विद्यालय डुमरी से सीबीएसई से 2013 में दसवी की परीक्षा पास की। इसके बाद इंटर की पढ़ाई बीएसएस कॉलेजिएट से किया।

धनबाद से 2019 में पास किया था बी.टेक

इसके उपरांत आईआईटी प्रवेश परीक्षा 2015 ई में पास कर आईएसएम धनबाद से बीटेक की पढ़ाई 2019 में पास किया। इसी दौरान उसे मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी मिल गई। गौरव कुमार ने बताया कि गेट में मिली सफलता से उनका मनोबल बढ़ा है। अब वे आईएएस बनना चाहते हैं। इसके लिए यूपीएससी की तैयारी करेगें। गौरव के इस सफलता पर विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने प्रसन्नता जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि गौरव शुरू से ही काफी मेहनती छात्र था। साथ ही पढ़ाई को लेकर काफी सजग रहता था। इस सफलता पर इटवा गांव के सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर प्रसाद सिंह, शिक्षाविद उमेश ठाकुर, पड़ोसी रविश कुमार, खुशबु कुमारी, संगीता देवी, अनुराग कुमार एवं मनीष कुमार आदि ने बधाई दिया है।

सफल होने के बाद माता-पिता व भाई के साथ गौरव।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Begusarai News - itwa39s pride at all india topper in gate

Post a Comment