जिले के शेखोपरसराय प्रखंड अंतर्गत ओनामा स्थित साईं कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के बगल में स्थापित साईं कॉलेज ऑफ फार्मेसी को फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया भारत सरकार द्वारा बी.फार्म में 100 सीट एवं डी.फार्म में 60 सीट पर नामांकन लेने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।कॉलेज के निदेशक अंजेश कुमार द्वारा बताया गया कि कोर्स के संचालन हेतु भवन के साथ-साथ अन्य भौतिक संसाधन लाइब्रेरी, लैबोरेटरी, लैब, वर्ग कक्ष आदि का कार्य पूर्ण करने के बाद ही मान्यता हेतु ऑनलाइन आवेदन की गई थी।
जिसके उपरांत सभी प्रक्रिया पूर्ण कर फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा स्वीकृति दी गयी है। उन्होंने कहा गया कि जिले के इंटर साइंस के छात्र-छात्राओं को फार्मेसी कोर्स करने हेतु पूर्व की भांति अब अन्य प्रदेशों में जाने की आवश्यकता नही होगी। नामांकन हेतु इंटर साइंस में 50 प्रतिशत सामान्य एवं 45 प्रतिशत आरक्षित कोटी के पास छात्र-छात्रा आवेदन कर सकते हैं, बी.फार्मा कोर्स में स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق