![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/22/04_1587502539.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/22/04_1587502539.jpg)
पटना नगर निगम ने बड़े नालों की उड़ाही के कार्य को करीब 30 फीसदी पूरा कराया है। बड़े नालों की उड़ाही का कार्य एक अप्रैल से शुरू किया गया। 14 अप्रैल तक बड़े नालों की उड़ाही प्रमुख इलाकों में कराने का लक्ष्य रखा गया। फिर इसे बढ़ाकर 10 मई तक किया गया। लेकिन, सरकार ने इस अवधि को सीमित कर दिया है। 3 मई तक हर हाल में बड़े नालों की उड़ाही का कार्य पूरा कर लेने का निर्देश निगम प्रशासन को जारी किया गया है। निगम प्रशासन के समक्ष अब अगले 12 दिनों में 70 फीसदी नालों की उड़ाही के कार्य को पूरा कराने की चुनौती है। इसलिए, निगम प्रशासन ने अब दो शिफ्ट व दोगुने संसाधन के साथ उड़ाही के कार्य को पूरा कराने का लक्ष्य तय किया है। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा है बड़े नालों की उड़ाही का कार्य 3 मई और मैनहोल व कैचपिट की उड़ाही का कार्य 10 मई तक पूरा करा लिया जाएगा। निगम के 10 प्रमुख नालों की कुल लंबाई 33,662 मीटर है। अभी 10,250 मीटर तक उड़ाही का कार्य पूरा कर लिया गया है।
समय पर काम पूरा कराने के लिए बनी टीम
नाला उड़ाही अभियान को समय पर पूरा कराने के लिए निगम के स्तर पर टीम का गठन किया गया है। निगम प्रशासन ने साफ कर दिया है कि तीन मई तक नाला उड़ाही का कार्य पूरा कराने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए 15 घंटे काम करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नगर विकास सचिव आनंद किशोर ने सभी अंचलों को निर्देश जारी किया है कि भाड़े पर वाहन व मशीन उपलब्ध कराने वाली एजेंसियों के लंबित भुगतान का निष्पादन तीन दिन के भीतर कर दें।
20-20 मजदूर लगाकर 2 शिफ्ट में उड़ाही
पटना सिटी | मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में अजीमाबाद अंचलों के पार्षदों की बैठक हुई। मेयर ने कहा कि 30 अप्रैल तक नालाें की उड़ाही का काम सुनिश्चित करें। बैठक में नालाें की उड़ाही 20-20 मजदूर लगाकर 2 शिफ्ट में कराने की बात भी कही गई। डिप्टी मेयर मीरा देवी ने नाला उड़ाही समय से पूरा कराने पर जोर दिया। सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया छोटी पहाड़ी के पास अस्थायी संप हाउस बनाने की योजना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment