नून का चौराहा के शीशा का सिपहर मोहल्ला में सोमवार काे फायरिंग में जख्मी हुए 28 वर्षीय सन्नी की मौत हो गई। मंगलवार को निकली शवयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शवयात्रा के दौरान पथराव हाे गया, जिसमें दो युवकों को चोट लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी उपेंद्र शर्मा, सिटी एसपी जीतेंद्र कुमार ने इलाके में कैंप किया। पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में बदल दिया गया। पुलिस ने हत्या के मामले में छह लोगों को नामजद अाराेपी बनाया है, इनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि 25 अज्ञात पर भी मामला दर्ज हुअा है। पोस्टमार्टम हाउस से सन्नी का शव घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। स्थानीय लोग जमा हो गए। घर से शवयात्रा निकलने के बाद कुछ दूर जाते ही पथराव हाे गया। हंगामा बढ़ने की स्थिति में लोगों को समझाने-बुझाने के लिए पार्षद आनंद मोहन, पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र मुन्ना, मो. जावेद समेत पुलिस पदाधिकारियों ने पहल की। इसके बाद समुचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ शवयात्रा खाजेकलां घाट पहुंची। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू की। एक पुलिसकर्मी मोबाइल से वीडियो बनाने लगा, इस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। एसएसपी ने लोगों को समझाकर शांत कराया। इस दौरान पुलिस ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की। प्रशासन ने कहा कि हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला
गोपाल बैंड के मालिक गोपाल प्रसाद के बेटे सन्नी कुमार को साेमवार को गोली उस वक्त लगी जब वह घर की बालकनी में बैठा था। शाम में एनसीसी के कुछ कैडेट घर से बाहर निकले युवकों को साेशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत देकर वापस लौटा रहे थे। इस दौरान स्थानीय युवकों अाैर कैडेटों के बीच झगड़ा हो गया था। स्थानीय युवकों ने फायरिंग कर दी और पुलिस व कैडेट्स पर भी पथराव कर दिया। फायरिंग में गोली सन्नी के सिर में लगी और सोमवार की देर रात ही निजी अस्पताल में उसकी मौत हाे गई।

दो साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
खाजेकलां घाट पर उस वक्त माहौल गमगीन हो गया, जब चाचा दिलीप गुप्ता की गोद में रहे सन्नी के दो साल के बेटे अनुराग ने पिता को मुखाग्नि दी। परिवार में एक बेटी एक साल की, पत्नी नेहा है। मां उषा देवी का रो-रोकर हाल बुरा था। घाट पर मौजूद लोगों का कहना था कि मोहल्ले में कुछ युवक आए दिन दहशत फैलाने के लिए मारपीट, हंगामा व गोलीबारी करते हैं। पुलिस उनपर समुचित कार्रवाई नहीं करती है।
मृतक के भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी | खाजेकलां थानाध्यक्ष सनोबर खां ने बताया कि मृतक के भाई दिलीप गुप्ता के बयान पर छह लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार लोगों में 55 वर्षीय मो. हसनैन, 40 वर्षीय शाहजहां, 31 वर्षीय मो. अबुल नासिर, 18 वर्षीय मो. अंजुम, 20 वर्षीय जैनब हाशमी हैं। गोली मारने में मुख्य आरोपी मो. चांद फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Youth injured in firing in Patna city, stone pelted during funeral procession

Post a Comment