काेराेना काे हराने में भागलपुर अब तक आगे रहा है। तीन अप्रैल काे नवगछिया में पहला केस आया था। वहां का मरीज स्वस्थ हाेकर घर लाैट गया। इसके बाद से 15 दिन बीत गए, लेकिन एक भी नया केस नहीं आया है। साथ ही दूसरे राज्य व विदेशाें से लाैटे 7555 में से 7363 लाेगाें ने हाेम क्वारेंटाइन का 14 दिन पूरा कर लिया है। एक में भी काेराेना के लक्षण नहीं मिले हैं। यह अच्छी खबर है। यही वजह है कि साेमवार से कुछ आवश्यक क्षेत्राें में छूट मिलेगी। इससे लाेगाें काे थाेड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन प्रशासन के लिए अब भी बड़ी चुनाैती विदेशाें से लाैटे 300 लाेगाें के वार्डाें व गांवाें में सर्वे व स्क्रीनिंग कराना है।

पल्स पाेलिया अभियान की तरह चल रहे सर्वे में जिला में अब तक 60 हजार से ज्यादा लाेगाें का सर्वे हाे चुका है। लेकिन टीम जब सर्वे के लिए जा रही है ताे उसे लाैटा दिया जा रहा है। नवगछिया, चंपानगर के बाद अब नगर निगम के कुछ क्षेत्राें से भी टीम काे वापस किया जा रहा है। लेकिन यह टीम वापस करने का नहीं, बल्कि उसे सहयाेग करने का समय है। क्याेंकि ये लाेगाें की सेहत से जुड़ा मामला है। अगर टीम स्क्रीनिंग नहीं करेगी ताे कैसे पता चलेगा कि काेराेना के लक्षण उनलाेगाें में हैं या नहीं...। इसकाे लेकर जिला प्रशासन भी लगातार अपील कर रहा है कि स्क्रीनिंग में सहयाेग करें, ताकि काेराेना काे हराने में भागलपुर आगे रहे।
आज से इन क्षेत्राें में शुरू होगा काम, लोगों को होगी सुविधा

  • सभी सरकारी कार्यालय, शाखा व काेषांग आज से खुल जाएंगे, राेज 33 फीसदी हाेगी उपस्थिति
  • रजिस्ट्री का काम भी हाे जाएगा शुरू, पक्षकार काे विभाग के वेबसाइट पर जाकर लेना हाेगा एप्वाइंटमेंट
  • पीएम आवास याेजना का काम चालू हाेगा, दाे-तीन मजदूर से ज्यादा नहीं करेंगे काम, साेशल डिस्टेंसिंग का करना हाेगा पालन
  • मनरेगा का काम शुरू हाेगा, मजदूराें काे अपने साथ रखना हाेगा जाॅबकार्ड
  • बाइपास व सबाैर से राजमानीपुर के बीच एनएच की हाेगी मरम्मत, बाकी सड़काें के मेंटनेंस का काम भी हाेगा शुरू
  • पीएचईडी की ओर से पेयजल निश्चय याेजना का काम शुरू हाेगा
  • जैविक काॅरिडाेर के तहत खेती और गरमा बीज का भी वितरण शुरू हाेगा
  • सरकारी दर पर धान की पैक्स के माध्यम से हाेगी खरीद, डीसीओजारी करेंगे पास

केवल ग्रामीण क्षेत्र में औद्याेगिक परियाेजना शुरू करने की अनुमति
लाॅकडाउन में निर्माण समेत औद्याेगिक परियाेजनाओंका काम शुरू करने काे लेकर साेमवार से छूट मिलेगी। डीएम के आदेश जारी में कहा गया है कि नगर निकाय की सीमा के बाहर ग्रामीण क्षेत्रमें पथाें, सिंचाई परियाेजनाओंव भवन और सभी तरह के औद्याेगिक परियाेजनाओंके निर्माण शुरू करने की अनुमति दी गई है। एसडीओ ग्रामीण क्षेत्राें में निर्माण सामग्रियाें की दुकानाें काे खाेलवाएं और वहां साेशल डिस्टेंसिंग का सभी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पालन करवाएं।

टीम काे दें जानकारी मना करना अपराध
जानकारी ही बचाव है। स्क्रीनिंग में सहयाेग करें। सबकाे सहयाेग करना चाहिए। सर्वे के दाैरान टीम काे जानकारी देने से मना करना कानूनन अपराध भी है। इसलिए एक-एक आदमी खुद आगे आकर टीम काे सही जानकारी दें, ताकि सबके सहयाेग से काेराेना वायरस के संक्रमण के फैलने के खतरे काे राेका जा सके। -प्रणव कुमार, डीएम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Relief: Not a single case in 15 days, relaxation will be available in some areas; Electoral: How will Karena find out refusal to conduct the survey

Post a Comment