लॉकडाउन में गरीबों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर सरकार के साथ- साथ सामाजिक स्तर पर मदद की जा रही है। इसी कड़ी में चापुक के पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू शर्मा के सहयोग से चापुक, कुड़वा, बराही, पोखरांहा, जगदीशपुर, घोंघी, दादर सहित दर्जनों गांव में साबुन का वितरण किया गया। वहीं विधायक मनोज शर्मा द्वारा विधानसभा क्षेत्र के सभी गरीबों के बीच अनाज साबुन मास्क सैनिटाइजर का वितरण में पप्पू अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं जिनके कार्यो की सराहना क्षेत्रों में भी हो रही है।

गोह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा रविवार को भुरकुंडा गांव के 36 जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि इस समय जो लोग दाने-दाने को मोहताज है सिर्फ उन्हीं लोगों को इंगित कर राशन सामग्री दिया जा रहा है। जबकि साबुन का वितरण हाथ धोने के लिए व स्वच्छ रहने के लिए समान रूप से सभी को दिया जा रहा है। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distribution of food grains and relief material among the needy and helpless people

Post a Comment