चेनारी प्रखंड क्षेत्र के हाट्‌टा मौजा में शनिवार की दोपहर हार्वेस्टर से फसल की कटाई हो रही थी। इसी बीच उससे निकली चिंगारी से लगी आग में आस-पास के लगभग दो सौ एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना दोपहर दो बजे की है। जब हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई शुरू हुई तो उसके करबाइन से निकले चिंगारी से एक खेत में आग लगी। इसी बीच उत्तर की तरफ से बह रही तेज हवा के कारण यह आग चेनारी की ओर बढ़ने लगी। ग्रामीणों ने बुझाने का अथक प्रयास किया।

तीन दर्जन किसानों को लाखों का नुकसान
चेनारी, शिवसागर और बड्डी से दमकल को बुलवाया। जब तक ये गाड़ियां पहुंचती तब दो सौ एकड़ फसल गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि फसल कटाई करते समय हार्वेस्टर में आई तकनीकी गड़बड़ी को चालक नहीं समझ पाया। इधर प्रशासन द्वारा पंजाब से आए चालकों को क्वारन्टाइन करने के कारण ज्यादातर फोर मैन गाड़ियां छोड़ दिए हैं। उसका प्रभाव इस हार्वेस्टर पर भी पड़ा था। इसका फोर मैन भी स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा गया था। जबकि दूसरा चालक गाड़ी चलाया और इतनी बड़ी घटना घट गई। इस घटना पर स्थानीय विधायक ललन पासवान ने बयान जारी कर बताया कि यह किसानों की बहुत बड़ी क्षति है। पचास लाख से ज्यादा की फसल जल चुकी है।

हाटा गांव के इन किसानों की जल गई फसल
इस घटना में हाटा गांव के किसान भूषण सिंह, संतोष दूबे, उमेश पांडेय, पप्पू पांडेय, डोमन शर्मा, मंटू दूबे, पप्पू पासवान, भरत प्रसाद, अंतु महतो , राजेंद्र यादव, मनोज सिंह, नंदन पांडेय, सुनील पंडित, सचितानंद दूबे, संतोष दूबे, रणधीर सिंह, जितेंद्र पांडेय, गाेरख राम, विनोद कहार, केदार राम, सरस्वती देवी, रतली देवी, राजेश यादव आदि तीन दर्जन किसानों की फसल जली है। लगभग पचास लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

मुआवजा का आश्वासन
करगहर प्रखंड क्षेत्र में पिछले 48 घंटों के अंदर सीड़ी सहित कई गांवों में अगलगी की घटना के कारण किसानों के फसल नुकसान पर विधायक वशिष्ठ सिंह ने बताया कि विभाग से मिलकर उन किसानों को फसल की मुआवजा दिलाने की मांग की जाएगी। अगलगी की घटनाओं में करगहर विधान सभा के लगभग एक दर्जन गांवों में पचास से ज्यादा किसानों की फसल जलकर राख हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Spark from harvester, 200 acres of crop ash from fire

Post a Comment