बोधगया की अग्रणी स्वयंसेवी संस्था पीपुल फर्स्ट एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट इस महामारी के वक्त भी मानव सेवा के लिए आगे आया है। गरीबों के बीच राहत सामग्री वितरण के सिलसिले में रविवार को संस्था ने प्रथम किस्त के तौर पर 201 पैकेट सूखा राशन जिला प्रशासन को सौंपा। प्रशासन द्वारा इसे विभिन्न स्थलों पर जरूरतमंदाें के बीच वितरित किया जाएगा। संस्था के चेयरमैन दीपक कुमार ने बताया कि प्रति पैकेट में पांच किलो चावल, एक किलो दाल, ढाई किलो आलू, 250 ग्राम सरसों तेल, एक पैकेट नमक, आधा किलो चीनी, एक साबुन, एक पैकेट सर्फ, एक माचिस और एक पैकेट बिस्किट डाला गया हैं। जनसेवा के लिए आगे भी कोशिश जारी रहेगी।

हर आपदा में अग्रणी भूमिका:पीपुल फर्स्ट राज्य अथवा देश के किसी भी हिस्से में आई आपदा में सेवा और सहयोग के लिए अग्रणी भूमिका में रहा है। राज्य में आई कई बार बाढ़ अथवा सूखाड़ और गुजरात के भूकंप पीड़ितों की सहायता संस्था द्वारा जिला प्रशासन तथा अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से की गई हैं।

असहाय बच्चों के प्रति समर्पण:पीपुल फर्स्ट गया शहर स्थित रेस्क्यू जंक्शन के माध्यम से गरीब, असहाय और लावारिस बच्चों का जीवन संवारने में जुटा है। संस्था में फिलवक्त ऐसे भी कई बच्चे हैं, जिनके माता-पिता का आज तक पता नहीं है। इनके आवासन और शिक्षण की व्यवस्था की जा रही है।

जिला प्रशासन को खाद्य सामग्री सौंपते संस्था के चेयरमैन दीपक कुमार।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gaya News - people first handed 201 packet drought rations to poor district administration

Post a Comment