26 दिनों से बंद ओपीडी शनिवार से प्रारंभ होगा। एंबुलेंस से लेकर परिसर तक हर रोज सैनिटाइज होंगे। सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करने के लिए स्वंयसेवक मौजूद रहेंगे। साथ ही आज से किसी भी बैंक पर ग्राहक भीड़ नहीं लगा सकेंगे। ओपीडी तथा बैंकों में सोशल डिस्पेंसिंग का पालन कराने के लिए 257 स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। हालांकि शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंचे 18 मरीजों का इलाज किया गया, लेकिन शनिवार से पूर्ण तैयारी के साथ सदर अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पतालों में ओपीडी खुलेगी।
जहां नए नियमों के तहत ओपीडी, दवा काउंटर पर लोगों को एक मीटर की दूरी पर खड़ा रखा जाएगा। साथ ही इन सभी जगहों पर अब बैंकों के तर्ज पर टोकन के माध्यम से नम्बर आने पर ही बुलाया जाएगा। ओपीडी खुलने को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को सीएस से सदर अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पतालों में पुनः प्रारंभ होने वाली विभिन्न चिकित्सीय सेवा संबंधी तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
अब प्रत्येक दिन नियमित रूप से परिसर को सैनिटाइज करने का काम किया जाएगा
नए नियम के तहत अब प्रत्येक दिन नियमित रूप से परिसर को सेनिटाइज करने का काम किया जाएगा। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि यदि कोई मरीज एंबुलेंस से आता है तो दूसरा मरीज को बैठाने से पहले एंबुलेंस को सेनिटाइज किया जाएगा। इसकी शुरूआत भी कर दी गई है। इसके साथ ही सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मास्क एवं दस्ताना का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है।
अस्पताल परिसर में पब्लिक एड्रेस सिस्टम व टोकन की व्यवस्था
जरूरतमंद रोगियों को सेवा देने के दौरान अस्पताल में ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि सोशल डिस्पेंसिंग का शत-प्रतिशत अनुपालन हो। उन्होंने सामान्य रोगियों के लिए डेडिकेटेड ऐंबुलेंस, अस्पताल परिसर में पब्लिक एड्रेस सिस्टम व निबंधन काउंटर पर टोकन की व्यवस्था करने का भी निदेश दिया। मालूम हो कि लॉकडाउन के कारण एहतियातन 23 मार्च से बंद ओपीडी सेवा बंद कर दिया गया था। अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद शर्मा ने बताया कि सोशल डिस्पेंसिंग को बनाए रखने के लिए निबंधन काउंटर, दवा काउंटर सहित चिकित्सक रूम संख्या-6, 12 के सामने पीला पर्चा लगाकर मार्किंग करने का काम किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment