इस लॉक डाउन के बीच लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल ने स्काउट गाइडों को सड़क पर उतारने का निर्देश सभी प्रखंडों के बीडीओ को दिया था। इस निर्देश के बाद रफीगंज बीडीओ व थानाध्यक्ष द्वारा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर स्काउटों को उतारा गया है। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट ऋषिकेश कुमार के नेतृत्व में सभी स्काउट के बच्चे पूरी शिद्दत के साथ इस चिलचिलाती धूप में भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहे हैं। वहीं लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं।
रफीगंज के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील वर्मा ने इन स्काउट के छात्रों के कार्यों की सराहना की और उन्हें प्रतिदिन जलपान करा रहे हैं। दूसरे दिन शुक्रवार को भी सभी स्काउटों को जलपान कराया। सुनील वर्मा ने कहा कि इस चिलचिलाती धूप में भी स्काउट निस्वार्थ भाव से अपनी ड्यूटी में लगे हैं। ऐसे में उनलोगों का ख्याल करना भी हमारा कर्तव्य बनता है। इसी उद्देश्य से सभी स्काउटों को जलपान कराया जा रहा है।
इसके साथ-साथ प्रखंड अध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि लोग लॉक डाउन का पालन करें। बेवजह सड़कों पर निकलें। सतर्कता से ही कोरोना वायरस से जंग जीता जा सकता है। इसलिए लोग सतर्क रहें और अपने घर में रहें। इस मौके पर तकनीकी प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष कौशल कुमार चंद्रवंशी भी मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment